एक चीख सी उठती है - कुछ सवालों में
एह आह फिर निकलती है - पर खयालों में
ज़िन्दगी का नज़ारा वही, फरमान वही
एक राग ये नया सुनाती है,
दिल को देह्लाती है - कुछ सवालों में
एक आह फिर निकलती है - पर खयालों में
परवाना कौन किस शमा का
हर कोई यहाँ परवाना तो बनता है
शमा कई रंग लेती है - कुछ सवालों में
एक आह फिर निकलती है - पर खयालों में
No comments:
Post a Comment